नेपाल में हुए हादसे के बाद हवाई सुरक्षा को लेकर एक्सपर्ट्स एक बार फिर चिंतित हैं.
हवाई हादसे बेहद कम होते हैं. हालांकि, जब ये होते हैं तो अधिकतर जानलेवा होते हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, हर 1 लाख घंटे की उड़ान में 6.84 घंटे एक्सीडेंट का डर रहता है.
वहीं हर 1 लाख उड़ानों में 1.19 हादसे ऐसे होते हैं, जो जानलेवा साबित होते हैं.
लैंडिंग और टेकऑफ वो समय है, जब पायलट को सबसे ज्यादा सतर्क रहना होता है.
टेक-ऑफ पूरी जर्नी का सिर्फ 2% हिस्सा है, लेकिन इसी दौरान 14% हादसे होते हैं.
प्लेन हादसों के नजरिए से एक डर बर्ड-स्ट्राइक या पक्षियों से टकराने का भी रहता है.
आंकड़े कहते हैं कि 61% मामलों में बर्ड-स्ट्राइक लैंडिंग फेज के दौरान ही होता है.
टेकऑफ और लैंडिंग क्यों खतरनाक है, जानने के लिए विस्तार से खबर नीचे पढ़ें.