इस साल येलोस्टोन नेशनल पार्क में भीषण बर्फबारी के बाद जानवरों के लिए खाने-पीने की किल्लत हो गई.
यहां के जंगली भैंसों (बाइसन) का झुंड भोजन की तलाश में, पार्क के बाहर निकलने को मजबूर हो गया.
सरकार इन भैंसों को पार्क से बाहर जाने से रोक रही है. वहीं, अधिकारियों ने इन भैसों के शिकार की मंजूरी दे रखी है.
ये जानवर लाखों पर्यटकों की पसंद हैं और अमेरिकी संस्कृति और इतिहास का केंद्र रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इन भैसों के शिकार के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था.
ये जानवर यहां से निकलकर मोंटाना की पैराडाइज़ वैली में उत्तर और पश्चिम के रिहायशी इलाकों का तरफ जा सकते हैं.
जंगली भैंसों के झुंड के करीब 60 प्रतिशत हिस्सा ब्रुसेलोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है.
यह बीमारी मवेशियों को संक्रमित कर सकती है और इससे गायों का गर्भपात हो सकता है. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.