रात के वक्त आसमान में चमकता चांद बहुत सुंदर लगता है, लेकिन कई बार यही चांद दिन में भी नज़र आता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं वजह
सूरज के बाद, आकाश में सबसे ज्यादा चमकने वाला खगोलीय पिंड, जिसे हम देख सकते हैं, वो चांद है.
दरअसल, कभी-कभी सूर्य से परावर्तित प्रकाश के कारण चंद्रमा दिन में भी दिखाई देता है.
चंद्रमा की सतह से टकराकर ही सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक पहुंचती है. यही वजह है कि चांद हमें रात में दिखाई देता है.
वहीं, दिन में चांद कभी-कभी सूर्य की कम रोशनी की वजह से दिखाई देता है.
जिस वक्त सूरज की रोशनी कम होती है, उस वक्त हमें दिन में चांद नजर आता है. यह घटना अक्सर सूर्यास्त और सूर्योदय के वक्त होती है.