केंचुआ क्यों है किसानों का सबसे बड़ा दोस्त?
केंचुआ एक ऐसा जीव है, जिसका खेती में बहुत बड़ा योगदान है.
इसकी अहमियत की वजह से ही इसे 'किसानों का दोस्त' कहते हैं.
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि केंचुए को किसानों का दोस्त क्यों कहते हैं?
दरअसल, केंचुआ मिट्टी की ऊपरी सतह में बिल बनाकर रहता है.
केंचुआ मिट्टी की सतह को छिद्रदार बनाता है. इससे पेड़ों की जड़ों को श्वसन और वृद्धि में मदद मिलती है.
केंचुए में मिट्टी की उर्वरता को लंबे वक्त तक बरकरार रखने की खूबी भी होती है.
यही वजह है कि केंचुए बेहद अहम हैं, जो जैव विविधता और इकोसिस्टम को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं.
केंचुआ मिट्टी में मौजूद बायोडिग्रेडेबल पदार्थों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों में तब्दील करने की काबिलियत रखता है.
केंचुआ मिट्टी में मौजूद सूक्ष्मजीवियों की सक्रियता को बनाए रखता है. साथ ही मिट्टी और पानी के अनुपात को बरकरार रखता है.
केंचुआ मिट्टी में मौजूद कूड़े के अपघटन को तेज करता है, मिट्टी को उपजाऊ बनाता है और पौधों की ग्रोथ को तेज करता है.
केंचुआ मिट्टी में मौजूद मृत जीवों के अपघटन में भी मदद करता है, जिससे मिट्टी के उपजाऊ ह्यूमस का निर्माण होता है.
केंचुआ मछली पकड़ने के लिए चारे के तौर पर भी इस्तेमाल होता है. तो आप समझ गए होंगे कि यह किसानों का दोस्त क्यों है.