14 Dec 2022 By: Aajtak.in

केंचुआ क्यों है किसानों का सबसे बड़ा दोस्त? 

केंचुआ एक ऐसा जीव है, जिसका खेती में बहुत बड़ा योगदान है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी अहमियत की वजह से ही इसे 'किसानों का दोस्त' कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि केंचुए को किसानों का दोस्त क्यों कहते हैं? 

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, केंचुआ मिट्टी की ऊपरी सतह में बिल बनाकर रहता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

केंचुआ मिट्टी की सतह को छिद्रदार बनाता है. इससे पेड़ों की जड़ों को श्वसन और वृद्धि में मदद मिलती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

केंचुए में मिट्टी की उर्वरता को लंबे वक्त तक बरकरार रखने की खूबी भी होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यही वजह है कि केंचुए बेहद अहम हैं, जो जैव विविधता और इकोसिस्टम को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

केंचुआ मिट्टी में मौजूद बायोडिग्रेडेबल पदार्थों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरकों में तब्दील करने की काबिलियत रखता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

केंचुआ मिट्टी में मौजूद सूक्ष्मजीवियों की सक्रियता को बनाए रखता है. साथ ही मिट्टी और पानी के अनुपात को बरकरार रखता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

केंचुआ मिट्टी में मौजूद कूड़े के अपघटन को तेज करता है, मिट्टी को उपजाऊ बनाता है और पौधों की ग्रोथ को तेज करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

केंचुआ मिट्टी में मौजूद मृत जीवों के अपघटन में भी मदद करता है, जिससे मिट्टी के उपजाऊ ह्यूमस का निर्माण होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

केंचुआ मछली पकड़ने के लिए चारे के तौर पर भी इस्तेमाल होता है. तो आप समझ गए होंगे कि यह किसानों का दोस्त क्यों है. 

Pic Credit: urf7i/instagram