यूरोप के एक चिड़ियाघर में जानवरों को देखने गए लोग एकबारगी हैरान रह गए.
यहां एक बंदरिया ने अपने ही बच्चे के शव को खाना शुरू कर दिया.
ऐसे बंदर दुनिया में बेहद कम हैं, जो अपने ही बच्चे के शव को खाते हों.
इससे पहले अगस्त 2020 में चेक गणराज्य के ड्वुर क्रालोव सफारी पार्क में ऐसा ही नजारा दिखा था.
कुमासी नाम की बंदरिया अपने मृत बच्चे के शव को लेकर एक दिन तक घूमती रही.