आसमान का रंग नीला क्यों, वजह जानते हैं आप?

8 March, 2022

मौसम साफ हो तो आसमान का रंग अमूमन नीला दिखता है. हालांकि, आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

Pic Credit: urf7i/instagram

सूरज से निकलने वाली किरणें सफेद रंग की ही दिखाई देती हैं. हालांकि, यह सफेद प्रकाश इंद्रधनुष के 7 रंगों से मिलकर बनता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आसमान का नीला रंग दिखना प्रकाश के प्रकीर्णन (scattering of light) की वजह से होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रकाश वायुमंडल में गैस, धूल के कणों पर पड़ता है तो वो इसे सोखकर सभी दिशाओं में फैला देते हैं. इसे ही प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सूरज का प्रकाश जब धरती के वातावरण में दाखिल होता है तो यहां मौजूद कणों से टकराकर फैल जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिजिक्स के नियमों के मुताबिक, जिन रंगों की वेवलेंथ कम होती है, वे ज्यादा से ज्यादा फैलती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चूंकि, नीले रंग की वेवलेंथ लाल, नारंगी या पीले की तुलना में कम होती है, इसलिए वो पृथ्वी के वातावरण में ज्यादा फैलती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सूर्य का प्रकाश धरती के वातावरण में प्रवेश करते ही धूल के कणों से टकराकर बिखर जाता है. बिखरा हुआ प्रकाश नीले और बैंगनी रंग का होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नीले रंग प्रकीर्णन बैंगनी की तुलना में कहीं ज्यादा होता है. यही वजह है कि आसमान का रंग अधिकांशत: नीला ही दिखाई देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram