आपने देखा होगा जब कोई उबासी लेता है तो उसके साथ मौजूद व्यक्ति भी उबासी लेता है.
क्या उबासी संक्रामक होती है? आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है?
एनिमल बिहेवियर नाम के जर्नल में गैलप ने अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित कराई है. इसमें उन्होंने बताया है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
जम्हाई हमारे दिमाग और शरीर के बीच होने वाली क्रियाशील प्रतिक्रिया है.
इससे शरीर खुद को आराम देता है. वहीं, दूसरे को उबासी लेता देख हमारा दिमाग भी रिएक्टिवेट हो जाता है.
वह शरीर को संदेश भेजता है और हम बरबस ही जम्हाई लेने लगते हैं.
साइंस के मुताबिक, जब हमारे शरीर का तापमान ज्यादा हो जाता है तब हम उबासी लेते हैं.
शरीर को ठंडा करने और तापमान का संतुलन बनाने के लिए जम्हाई आती है.