JCB का रंग पीला ही क्यों, वजह जानते हैं आप?
क्या आपने कभी सोचा है कि जेसीबी मशीन पीले रंग की ही क्यों होती है, ये किसी और रंग...नीले, लाल या काले रंग की भी तो हो सकती थी.
ऐसी कई चीजें रोजमर्रा की जिंदगी में हमारी आंखों के सामने से गुजरती हैं लेकिन हम ध्यान नहीं देते कि इसका कोई खास मकसद मुमकिन है.
आज के समय में भले ही जेसीबी का रंग पीला हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी इनका रंग सफ़ेद और लाल हुआ करता था.
जैसे-जैसे इन मशीनों की डिमांड बढ़ी, वैसे ही कंपनियों ने इसके रंग में बदलाव करना शुरू किया.
कंपनी ने जब देखा कि इनकी डिमांड बढ़ रही है तब उन्होंने इसका रंग बदलने का फैसला किया.
लेकिन पीले रंग तक पहुंचने के लिए भी काफी गौर किया गया और सोच-समझ कर ये फैसला किया गया कि इसकी रंग पीला होना चाहिए.
कंपनियों ने इसका रंग पीला कर दिया ताकि इन्हें दूर से देखा जा सके. पीला दूर से ही नजर आ जाता है ऐसे में लोगों को समझ आ जाता है कि वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.
बता दें कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षक होता है और अन्य किसी भी रंग की तुलना में ये आंखों को जल्दी दिखाई देता है.
भले ही आप सीधा इसे ना देख रहे हो, लेकिन तब भी आपकी आंखों तक इस पीले रंग की झलक पहुंच जाती है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी इसका रंग पीला रखा गया.
पहले इसका रंग सफ़ेद और लाल हुआ करता था. लेकिन जब कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चलता था, तब ये मशीन दूर से दिखाई नहीं देती थी. रात में भी ये मशीनें नजर नहीं आती थीं.