सबसे तेज उड़ने वाली बाइक बनकर तैयार, देखें शानदार लुक
दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली बाइक तैयार हो गई है. इसे मेमैन एयरोस्पेस कंपनी द्वारा बनाया गया है.
मेमैन एयरोस्पेस के मालिक डेविड मेमैन ने बताया कि इस बाइक का नाम स्पीडर रखा गया है.
स्पीडर काफी ज्यादा ताकतवर है. यह 1000 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है.
इसकी गति 804 किलोमीटर प्रतिघंटा की है. यानी लगभग कॉमर्शियल प्लेन के औसत विमान के बराबर की स्पीड है.
एक बार उड़ान भरने के बाद यह करीब 644 किलोमीटर तक उड़ान भर सकती है.
यह खुद से उड़ान भर सकती है. इसे पायलट उड़ा सकता है या फिर रिमोट से भी उड़ाया जा सकता है.
इसे कहीं भी उड़ाया जा सकता है. जंगल के ऊपर, पहाड़ पर, समुद्र या नदियों के ऊपर.
इसका उपयोग जंगल की आग बुझाने के लिए उड़ने वाले फायर फाइटर की तरह भी कर सकते हैं.
यह बाइक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकती है.
साल 2018 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया. इस बाइक में जहाज वाला ईंधन ही लगेगा.