दुनिया का दूसरा सबसे गहरा ब्लू होल, मेक्सिको में युकाटन प्रायद्वीप के तट पर खोजा गया है.
यह गुफा चेतुमल खाड़ी में पानी के नीचे, करीब 900 फीट की गहराई पर है और 147,000 वर्ग फुट इलाके में फैला हुआ है.
आपको बता दें, दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल, दक्षिण चीन सागर में है, जिसका नाम ड्रैगन होल है. इसे 2016 में खोजा गया था.
ब्लू होल को समुद्र के नीचे पाए जाने वाले बड़े सिंकहोल या खड़ी गुफाएं कहा जा सकता है, जो तटीय क्षेत्रों में पाई जाती हैं.
कई में कोरल, समुद्री कछुए और शार्क समेत पौधे और समुद्री जीवन होता है. जो ब्लू होल चेतुमल में है उसका नाम ताम जा है.
इसका अर्थ मायन में गहरा पानी होता है. ये करीब 80 डिग्री के ढलान वाली खड़ी भुजाएं हैं और गुफा का मुंह समुद्र तल से करीब 15 फीट नीचे है.
कैसे बनते हैं ब्लू होल? ये कैसे पृथ्वी के इतिहास से पर्दा उठा सकते हैं? जानने के लिए नीचे क्लिक करें.