क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस पनडुब्बियां जल, जमीन और हवा तीनों पर हमला करने में सक्षम होती हैं. इनके युद्ध में उतरने पर मानिए तबाही पक्की है.
हम यहां आपको दुनिया की 10 सबसे खतरनाक पनडुब्बियों के बारे में बता रहे हैं.
रूस ऑस्कर-2 क्लास को वापस अपग्रेड करके दुनिया की सबसे खतरनाक पनडुब्बी बना दिया गया है. ये 508.9 फीट लंबी न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल सबमरीन है.
ओहायो क्लास दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी हैं. इनमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें लगाई गई हैं.
सीवूल्फ क्लास दुनिया की सबसे शानदार और महंगी हंटर-किलर सबमरीन है. ये न्यूक्लियर अटैक सबमरीन हैं. इनकी लंबाई 353 से 452.8 फीट तक होती है.
वर्जिनिया क्लास अमेरिकी नौसेना की एक परमाणु ईंधन संचालित अटैक सबमरीन है. यह सीवूल्फ से छोटी और सस्ती है. लेकिन बेहद घातक है.
ये रूस की अत्याधुनिक न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन है. जिसके प्रोजेक्ट का नाम है प्रोजेक्ट-885 यासेन. इसे पश्चिमी देश ग्रेनी क्लास बुलाते हैं
सिएरा-2 क्लास,रूस की काफी महंगी पनडुब्बियों में से एक है. ज्यादा कीमत के बावजूद रूसी नौसेना इसे चला रही है. ये रूस की सबसे खतरनाक पनडुब्बियों में से एक है.
इम्प्रूव्ड लॉस एंजेल्स क्लास न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन हैं. इनकी लंबाई 362 फीट और बीम 33 फीट है.
अकुला क्लास सोवियत संघ के समय बनी दुनिया की खतरनाक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन की लंबाई 362 से 372 फीट तक होती है.
2009 में जापानी मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्सेस ने पहले सोरयू क्लास सबमरीन की डिलिवरी ली थी. यह एक डीजल इलेक्ट्रिक अटैक सबमरीन है.
submarine