01 August 2024
Credit: ESO
अंतरिक्ष में एलियन की खोज के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप चिली के अटाकामा रेगिस्तान में मौजूद सेरो आर्माजोन्स पहाड़ के ऊपर बन रहा है. इसका संचालन यूरोपियन साउदर्न ऑब्जरवेटरी (ESO) करेगी.
Credit: ESO
इस टेलिस्कोप का नाम है एक्स्ट्रीमली लार्ज टेलिस्कोप (ELT). टेलिस्कोप के लिए एक बहुत बड़ा गुंबद बनाया जा रहा है. जिसके चारों तरफ थर्मल इंसुलेशन लगाया जा रहा है.
Credit: ESO
चिली के इस रेगिस्तान में तापमान चरम स्थिति तक चला जाता है. मौसम से बचाने वाले कवर लगाए जा रहे हैं.
Credit: ESO
इस गुंबद का एक हिस्सा स्लाइड करके खुलेगा और बंद होगा. इस खुलने वाले जगह से टेलिस्कोप अंतरिक्ष में निगरानी करेगा.
Credit: ESO
यह दूसरी दुनिया के ग्रहों की खोज करेगा. सौर मंडल की स्टडी में मदद करेगा. साथ ही प्राचीन आकाशगंगाओं की खोज करेगा.
Credit: ESO
यह दुनिया का सबसे बड़ा सेगमेंटेड मिरर है. ELT में कुल मिलाकर पांच मिरर होंगे. ताकि ये अंतरिक्ष की बखूबी जांच-पड़ताल कर सकें.
Credit: ESO