Wettest Place on Earth
शिलांग से करीब 60 किलोमीटर दूर बसे मासिनराम में सालाना औसत बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी सबसे ज्यादा नम जगह के तौर पर इसी शहर का नाम दर्ज है.
बचपन से ही ज्यादा लोग सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह के तौर पर चेरापूंजी को जानते रहे हैं. ये जगह अब दूसरे नंबर पर है.
बारिश का सालाना औसत निकालने पर चेरापूंजी दूसरे पायदान पर ही आता है. दोनों जगहों के बीच की सड़क से दूरी करीब 80 किलोमीटर है.
1973 से लेकर 2019 तक का मौसम विज्ञान का डेटा बताता है कि चेरापूंजी में हर साल 0.42 मिलीमीटर की कमी आने लगी थी.
इसके कई कारण रहे. चेरापूंजी पहले जितना हरा-भरा था, वो आबादी बढ़ने के साथ कम होने लगा.
चेरापूंजी के लोगों ने खेती-बाड़ी के पुराने तरीके छोड़कर, मॉर्डन ढंग अपना लिया. इससे भी बारिश पर सीधा असर हुआ.