5 July 2024
Credit: ZSI
भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश में मेंढक की नई प्रजाति मिली है. इस मेंढक के सींग (Horned Frog) है.
Credit: ZSI
इस मेंढक का नाम स्थानीय जनजाति अपतानी के नाम पर जेनोफ्रीस अपतानी रखा गया है. इसे खोजने वाली टीम के लीडर है बिक्रमजीत सिन्हा और भास्कर साइकिया.
अरुणाचल प्रदेश के टेल वन्यजीव अभयारण्य (WLS) के जंगलों में यह मेंढक पाया जाता है. इसे खोजा है भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के विज्ञानियों ने.
Credit: ZSI
इस नए मेंढक की प्रजाति का नाम अरुणाचल प्रदेश की अपतानी जनजाति के नाम पर है. यह जनजाति निचली सुबनसिरी घाटी में रहती है.
यह मेंढक पूर्वी हिमालय और इंडो-बर्मा जैवविविधता वाले इलाके में मिलता है.
टेल वन्यजीव अभयारण्य के अलावा शोधकर्ताओं ने 2022 में पश्चिमी अरुणाचल से कैस्केड मेंढकों की तीन नई प्रजातियों की खोज की थी.