13 Sep 2024
Credit: Somerset/Getty
इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप के एक मुकाबले में समरसेट ने सरे को 111 रनों से हरा दिया.
मुकाबले में सरे को जीत के लिए 221 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 109 रनों पर ढेर हो गई.
टॉन्टन में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन (12 सितंबर) एक अजीब वाकया देखने को मिला.
जब सरे के डेनियल वॉरेल बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वॉरेल को समरसेट के 10 क्षेत्ररक्षकों (विकेटकीपर समेत) ने घेरा हुआ था. जबकि जैक लीच गेंदबाजी कर रहे थे.
इस फील्ड प्लेसमेंट के चलते वॉरेल पर मनोवैज्ञानिक रूप से भी प्रेशर बन गया. वह जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और समरसेट ने मैच जीत लिया.
टारगेट का पीछा करते हुए सरे ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 14 रन पर खो दिए. सरे की जीत के हीरो दाएं हाथ के स्पिनर आर्ची वॉन रहे.
आर्ची वॉन ने पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए. आर्ची पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन के बेटे हैं.
इस दौरान आर्ची वॉन ने बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन को शून्य पर आउट किया. इस जीत से समरसेट को काफी फायदा हुआ है.
समरसेट अब काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन की अंकतालिका में टॉप पर काबिज सरे से सिर्फ आठ अंक पीछे है. समरसेट फिलहाल दूसरे स्थान पर है.
समरसेट- पहली पारी 317, दूसरी पारी 224 सरे- पहली पारी 321, दूसरी पारी 109