13 साल के IPL ख‍िलाड़ी वैभव सूर्यवंशी नेट में लगा रहे जोर, मारे लंबे-लंबे शॉट

15 FEB 2025 

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से 13 साल के वैभव सूर्यवंशी खेलते हुए द‍िखेंगे. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी को रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा और वह आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. 

वैभव सूर्यवंशी को लेकर टीम के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ भी पॉज‍िट‍िव सोच रख रहे हैं. उनको वैभव से काफी उम्मीदें हैं. इसी बीच वैभव का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शन‍िवार (15 फरवरी) को  इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वो जमकर चौके छक्के लगाते हुए दिख रहे हैं. 

वैभव की नेट प्रैक्ट‍िस देख बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी थोड़े से हैरान दिखे, उनका रिएक्शन चर्चा में हैं. राठौड़ ने उनको कुछ ट‍िप्स दीं. 

VIDEO

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया. 

तब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने. 

उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाए थे.

वैसे आईपीएल रिकॉर्डबुक के पन्ने हमने पलटे तो सामने आया वैभव से पहले सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले ख‍िलाड़ी प्रयास रे बर्मन रहे हैं.

प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ डेब्यू किया.  उस मैच को खेलते हुए तब बर्मन की उम्र 16 साल और 157 द‍िन थी.

यानी वैभव को इस आईपीएल में डेब्यू करने का मौका म‍िला तो वह प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.