13 साल बड़े चाचा के साथ क्रिकेट खेलने उतरा भतीजा, इस टेस्ट मैच में दिखा नजारा

28 FEB 2024 

Credit: Social Media 

अफगान‍िस्तान और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज (28 फरवरी) से अबूधाबी में शुरू हुआ. 

इस टेस्ट मैच में टॉस अफगान‍िस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाह‍िदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

वहीं मैच में अफगान‍िस्तान की क्रिकेट टीम की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज का टेस्ट डेब्यू हुआ. 

गुरबाज इसे पहले अफगानी टीम की ओर से 38 ODI और 52 T20I मैच खेल चुके हैं. जहां उनके नाम क्रमश: 1295 और 1367 रन हैं. 

वहीं गुरबाज ODI में 24 T20I में 31 श‍िकार कर चुके हैं. वैसे गुरबाज IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. 

वैसे इस मैच में एक खास बात और देखने को मिली.  दरअसल इस मैच में 22 साल के इब्राहिम जादरान और 35 साल के नूर अली जादरान ने ओपन‍िंग की. 

नूर अली जादरान असल में इब्राहिम के चाचा हैं, उनका हाल में ही टेस्ट डेब्यू हुआ है. जहां इब्राह‍िम ने ही उनको टेस्ट कैप पहनाई थी. 

आज खेला गया मैच उनका दूसरा टेस्ट था. जहां वो केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. वैसे नूर अली दूसरे फॉर्मेट में खेल चुके हैं, उन्होंने  51 वनडे में 1216 और 23 टी20ई में 597 रन बनाए हैं. 

जबकि इब्राह‍िम ने हाल ही में भारत के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में अफगानी टीम की कमान संभाली थी. इब्राह‍िम 6* टेस्ट, 31 वनडे और 33 टी20ई मैच खेल चुके हैं.