गांव की छोरी की बल्लेबाजी देख पूरे देश में मचा हड़कंप
By Amit Raikwar
February, 14, 2023
बाड़मेर में एक 14 साल की लड़की ने रेगिस्तान की जमीन पर ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर सबको हैरान कर दिया.
शानदार क्रिकेटिंग शॉट्स
गांव शेरपुरा की रहने वाली 14 साल की ममूल मेहर का वीडियो ने देशभर में तहलका मचा रहा है.
ममूल का वीडियो वायरल
ममूल मेहर की बल्लेजाबी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर की बल्लेबाज है.
रेतीली जमीन पर बेहतरीन बल्लेबाजी
लोग ममूल की तुलना सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों से कर रहे हैं.
सूर्यकुमार, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजी
ममूल मेहर की चचेरी बहन का चयन चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-19 टीम के लिए हुआ था.
चचेरी बहन भी है क्रिकेटर
आर्थिक तंगी की वजह से ममूल एकेडमी में अपने हुनर को नहीं निखार पा रही हैं.
ममूल के पिता गरीब किसान हैं
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब