girl

गांव की छोरी की बल्लेबाजी देख पूरे देश में मचा हड़कंप 

By Amit Raikwar

February, 14, 2023

AT SVG latest 1
ONEE

बाड़मेर में एक 14 साल की लड़की ने रेगिस्तान की जमीन पर ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर सबको हैरान कर दिया. 

 शानदार क्रिकेटिंग शॉट्स

TWO

गांव शेरपुरा की रहने वाली 14 साल की ममूल मेहर का वीडियो ने देशभर में तहलका मचा रहा है.

ममूल का वीडियो  वायरल

TYH

ममूल मेहर की बल्लेजाबी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर की बल्लेबाज है.

रेतीली जमीन पर बेहतरीन बल्लेबाजी

लोग ममूल की तुलना सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों से कर रहे हैं. 

सूर्यकुमार, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजी 

ममूल मेहर की चचेरी बहन का चयन चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-19 टीम के लिए हुआ था.

चचेरी बहन भी है क्रिकेटर 

आर्थिक तंगी की वजह से ममूल एकेडमी में अपने हुनर को नहीं निखार पा रही हैं.

ममूल के पिता गरीब किसान हैं