50 ओवर, 563 रन, दूसरी टीम 19 पर ढेर... 14 वर्षीय क्रिकेटर ने जड़ा तिहरा शतक

12 Jan 2025

महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में रविवार (12 जनवरी) को एक गजब का मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में मुंबई ने मेघालय को 544 रनों से करारी शिकस्त दी.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसी मुकाबले में 14 साल की इरा जाधव ने धूम मचा दी और तिहरा शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई.

इरा जाधव 346 रन बनाकर नाबाद रही. वो अंडर-19 वनडे मुकाबले में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गईं.

बेंगलुरु में हुए इस मैच में मुंबई ने 3 विकेट पर 563 रन बनाए. इरा के तिहरे शतक के अलावा कप्तान हर्ली गाला ने शतक जमाया. 

14 साल की इरा ने 157 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 16 छक्के जड़ दिए. इसके अलावा इस स्टार प्लेयर ने 42 चौके भी जमाए.

564 रनों के टारगेट के जवाब में मेघालय टीम महज 19 रन पर सिमट गई. वह भी 25.4 ओवर खेलने के बाद.

वीडियो...

मेघालय टीम के 6 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला. सुचियांग सबसे ज्यादा 3 रन बनाए.