KKR के 2 खिलाड़ी IPL से आउट, पर ये धमाकेदार बल्‍लेबाज टीम से जुड़ा!

By: aajtak.in

Credit: Social Media/BCCI/ Getty

जेसन दिखाएंगे दम! 

कोलकाता नाइटराडर्स ने IPL के लिए अपनी टीम में जेसन रॉय को शामिल किया है.

इंग्‍लैंड के जेसन रॉय ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इंग्‍लैंड के लिए खेल चुके हैं कई यादगार पारी.

कोलकाता ने जेसन रॉय को 2.8 करोड़ रुपए की कीमत में साइन किया है. उनका बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपए था.

इससे पहले KKR से श्रेयस अय्यर लोअर बैक इंजुरी के कारण बाहर हो गए थे. उनकी जगह नीतीश राणा को टीम की कप्‍तानी सौंपी गई थी.

बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी IPL में कोलकाता के लिए नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि IPL में ना खेलने की वजह व्‍यक्तिगत कारण और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उनका बिजी होना है.

जेसन रॉय IPL के 2017 और 2018 सीजन में खेलते हुए नजर आ चुके हैं. IPL में वह आखिरी बार 2021 में खेलते हुए दिखे थे.

2021 में जेसन ने सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए 5 मैच खेले थे. इन 5 मैचों में उन्‍होंने 150 रन बनाए थे.

जेसन रॉय इंग्‍लैंड के लिए 64 टी-20 खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्‍होंने 137.61 के स्‍ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं. 

वहीं, पंजाब किंग्‍स ने भी गुरनूर सिंह बरार को 20 लाख रुपए में साइन किया है. गुरनूर को चोटिल राज अंगद बावा की जगह टीम में जगह मिली है.