इन 2 ख‍िलाड़‍ियों ने यूं उड़ाया 'ओरी' का मजाक, PHOTO वायरल  

10 Jan 2024 

Credit: Instagram

सोशलाइट ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. 

वह बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स के फेवरेट बेहद करीबी माने जाते हैं. 

वह बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स के फेवरेट बेहद करीबी माने जाते हैं. 

अक्सर ओरी इन स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आते हैं. 

ओरी सारा तेंदुलकर, जाह्नवी, आर्यन खान, सुहाना खान के साथ अक्सर नजर आए हैं. 

इसी बीच टीम इंडिया के क्रिकेटर अर्शदीप सिंह और मनदीप सिंह भी ओरी का मजाक उड़ाते हुए नजर आए. 

दरअसल, अर्शदीप और मनदीप का यह फोटो पंजाब किंग्स के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया. 

पंजाब किंग्स ने फोटो का कैप्शन लिखा- 𝙊𝙧𝙧𝙮-ginals! (ओरी-जनल्स). जो एक तरह से ओरी पर तंज था. 

वहीं एक यूजर ने लिखा कि ओरी इधर भी आ जाएगा, कई लोगों ने इस दौरान कमेंट बॉक्स में राय रखी. 

अर्शदीप टीम इंडिया के लिए 6 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, इसमें उन्होंने कुल 69 विकेट लिए हैं. 

वहीं मनदीप ने टीम इंडिया के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, इसमें उन्होंने 43.50 के एवरेज से 87 रन बनाए हैं. हालांकि इन 3 मैच के बाद उन्हें फ‍िर मौका नहीं म‍िला.