टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर हुआ. दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई
आयरलैंड ने करो या मरो के मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शिकस्त दी और सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया
विंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था, वह दो बार चैम्पियन बनने वाली अकेली टीम भी है
वेस्टइंडीज का इस बार बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. उसे पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों 42 रनों से हार मिली थी.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 146 रन बनाए, ब्रेंडन किंग ने 62 रनों की पारी खेली
आयरलैंड के लिए लेग स्पिन ऑलराउंडर गैरेथ डेलैनी ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए.
147 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की और 17.3 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया.
आयरिश कप्तान एंडी बालबिर्नी 37 रन पर आउट हुए. जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 66 और लोर्कन टकर ने नाबाद 45 रन बनाए