कोई BJP तो कोई AAP... 2011 वर्ल्ड कप टीम के इतने ख‍िलाड़ी बने नेता

13 March 2024 

Credit: Getty, Social Media

2011 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था. उस 15 सदस्यीय टीम में शामिल कई ख‍िलाड़ी अब तक अपने पॉल‍िट‍िकल कर‍ियर की शुरुआत कर चुके हैं. 

ताजा कड़ी में यूसुफ पठान तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं, वो बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यूसुफ वर्ल्ड कप 2011 में 6 मैच खेले थे, जहां उन्होंने 74 रन बनाए. हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला था.

वैसे यूसुफ पठान टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीतने वाली टीम में भी शामिल थे. तब वो सीधे फाइनल में खेलने के लिए उतरे थे. उन्होंने ओपन‍िंग की थी. वो 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं उन्होंने 1 ओवर भी किया था. 

2011 की टीम में शामिल ओपनर गौतम गंभीर 2019 में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे. गंभीर ने हाल ही में राजनीतिक पारी को विराम दिया था, अब वो केकेआर के आईपीएल में मेंटर होंगे. 

एस श्रीसंत भी 2011 की वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे, वो 2016 में केरल के तिरुवनंतपुरम की सीट से चुनाव में उतरे थे. जहां उनको हार मिली थी. 

श्रीसंत 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. तब उन्होंने म‍िस्बाह उल हक का ऐत‍िहास‍िक कैच पकड़ा था.

वहीं 2011 वर्ल्ड कप टीम में शामिल रहे हरभजन सिंह भी आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. हरभजन ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया था. 

क्रिकेट के भगवान सच‍िन तेंदुलकर को भी 26 अप्रैल 2012 में राज्यसभा का सांसद मनोनीत किया गया था. वह 2018 तक राज्यसभा सांसद रहे थे. 

सच‍िन तेंदुलकर ने क्रिकेट को नवंबर 2013 में अलव‍िदा कहा था, सच‍िन ने अपना आख‍िरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. 

2011 वर्ल्ड कप टीम इंड‍िया का स्क्वॉड: एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, सच‍िन तेंदुलकर, युवराज सिंह, आर अश्व‍िन, 

पीयूष चावला, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत, प्रवीण कुमार (नाम वापस लिया)