Aajtak.in/Sports
ऑस्ट्रेलियाई की क्रिकेट टीम के दिग्गज पेसर रहे ग्लेन मैक्ग्रा के घर में अचानक 3 अजगर घुस गए.
मैक्ग्रा ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो एक अजगर को अपने घर से बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में एकबारगी को तो ऐसा लगा कि अजगर उनको काट भी सकता था, पर किसी तरह मैक्ग्रा बच गए.
मैक्ग्रा पोछा लगाने वाले डंडे से अजगर को बाहर निकालते हुए भी नजर आए. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़ा और बाहर निकाला.
मैक्ग्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पत्नी सारा लियोनार्दी के सपोर्ट के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट पायथन (अजगर) को सुरक्षित वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया".
उनके इस वीडियो पर दिग्गज पेसर और उनके टीम मेट रहे ब्रेट ली का भी रिएक्शन आया. बेट ने ताली बजाने वाली इमोजी कमेंट बॉक्स में शेयर की.
ग्लेन मैक्ग्रा उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे जिसने लगातार तीन बार (1999, 2003, 2007) में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.
पिजन नाम से मशहूर मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट, 250 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल खेले, इसमें उन्होंने क्रमश: 563, 381, 5 विकेट लिए.