43 साल के आफरीदी को देख लड़कियां बोलीं- बचपन का क्रश हो

Aajtak.in/Sports

5 अगस्त 2023

Credit: Getty, Social Media

43 साल के शाह‍िद आफरीदी इन दिनों 'ग्लोबल टी20 कनाडा' टूर्नामेंट में वैंकूवर नाइट्स की ओर से खेल रहे हैं.

कनाडा की राजधानी टोरंटो में फुर्सत के पलों में शाह‍िद आफरीदी ने अपने कुछ PHOTOS फेसबुक पर शेयर किए. 

इस दौरान वह कबाब बनाते हुए भी नजर आए. शाह‍िद ने लिखा- शानदार मौसम हैं, शानदार कंपनी है, मैंने ये शानदार खाना बनाया है. 

आफरीदी के ये फोटो देख फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर डाली. लड़क‍ियों ने तो यहां तक ल‍िख दिया कि आप बचपन का क्रश हो. 

'बूम बूम' के नाम से फेमस शाह‍िद आफरीदी ने 2 अगस्त को खेले गए एक मैच में टोरंटो नेशनल्स के ख‍िलाफ गजब की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए. 

आफरीदी ने विकेट लेने के बाद अपने पारंपर‍िक स्टाइल में जश्न मनाया. आफरीदी की गेंदबाजी के कारण वैंकूवर ने जीत दर्ज की. 

शाह‍िद ने ने इससे पहले टोरंटो नेशनल्स के ख‍िलाफ एक अन्य मैच में ताबड़तोड़ तरीके से 12 गेंदों में 23 रन जड़े थे. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए हैं. 

वहीं 398 वनडे मैचों में शाहिद आफरीदी के नाम पर 8064 रन के अलावा 395 विकेट दर्ज हैं. 

स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद आफरीदी ने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें 1416 रन बनाए और 98 विकेट हासिल किए.