6 जून 2024
Credit: ICC, Getty
युगांडा ने 6 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. उसने पपुआ न्यू गिनी को शिकस्त दी.
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में युगांडा ने 3 विकेट से विजय हासिल की.
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पपुआ न्यू गिनी 19.1 ओवर्स में 77 रन बनाए. वहीं युगांडा की टीम ने इस टारगेट को 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया.
वहीं इस मैच में युगांडा की ओर से 43 साल के फ्रैंक सुबुगा (Frank Nsubuga) भी खेलने उतरे. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की. फ्रैंक ने 4 ओवर में 2 मेडन फेंककर 4 रन दिए और 2 विकेट झटके.
वैसे फ्रैंक का टी20 में इकोनॉमी रेट दुनिया में सबसे शानदार है, उन्होंने कुल 55 मैचों में 57 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी इकोनॉमी 4.71 रन प्रतिओवर है. जो उनकी कंजूसीभरी गेंदबाजी का परिचायक है.
नंबर 2 पर केन्या के शेम गोके (Shem Ngoche) हैं, उनका इकोनॉमी रेट 6.03 है. वहीं नंबर 3 पर इकोनॉमी रेट के मामले में भारत के जसप्रीत बुमराह हैं.
जसप्रीत बुमराह का इकोनॉमी रेट 63 टी20ई मैचों के बाद 6.49 है. बुमराह ने इन मैचों में कुल 76 विकेट भी झटके हैं.
वहीं फ्रैंक सुबुगा के नाम टी20 में सबसे ज्यादा 17 मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है, इसके बाद शेम गोके (12) और फिर बुमराह (11) हैं. यानी यहां भी सुबुगा ही आगे हैं.
यानी साफ है कि 43 साल के फ्रैंक सुबुगा टी20 में कई मामलों में भारत के स्पीडस्टर जसप्रीत बुमराह से आगे हैं. वहीं वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
रयान कैम्पबेल ने 44 वर्ष और 30 दिन की उम्र में टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में हांगकांग की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, उस समय वो टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे.