8 FEB 2024
Credit: JIO, SAT20, Getty
इमरान ताहिर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब दुनिया भर में टी20 लीग में खेल रहे हैं.
44 साल के ताहिर कभी एमएस धोनी की कप्तानी में IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स में खेल चुके हैं. ऐसे में वो धोनी के पुराने साथी हैं.
7 फरवरी को साउथ अफ्रीका T20 लीग में एक मुकाबले में ताहिर ने दो ऐसे कैच पकड़े, जिन्हें देख टीम के साथी भी हैरान रह गए.
SA20 में 7 फरवरी को पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स का मुकाबला था. इस मुकाबले में इमरान ने जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया.
इमरान ने पहला कैच मिशेल वान बुरेन का पकड़ा और दूसरा कैच डेन विलास का था. इस दौरान टीम के साथियों का रिएक्शन देखने लायक था.
इसके बाद इमरान कैच पकड़कर अपने चिरपरिचित अंदाज में भागने लगे.
ताहिर ने अफ्रीकी टीम के लिए 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसमें उनके नाम क्रमश: 57, 173 और 63 विकेट हैं.