44 साल की उम्र में इस गेंदबाज ने लिए 500 विकेट, ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज

14 FEB 2024 

Credit: Getty, Fan Code

साउथ अफ्रीकी टीम के गेंदबाज इमरान ताहिर ने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट हास‍िल कर ल‍िए हैं. वो इतनी उम्र में में ऐसा करने वाले दुन‍िया के इकलौते गेंदबाज हैं. 

44 साल के इमरान ताहिर ने अपना 500वां टी20 विकेट बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग (BPL 2024) में 13 फरवरी को हास‍िल किया. 

इमरान ने BPL में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए खुलना टाइगर्स के ख‍िलाफ ये उपल्ब्ध‍ि हास‍िल की. 

ताहिर ने 404टी20 मैच में अपना 500 विकेट हास‍िल किया. मैच में ताहिर ने कुल 5 विकेट झटके. वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस तरह इमरान की टीम रंगपुर ने यह मैच 78 रनों से आसानी से जीत लिया. 

वैसे इमरान टी20 में 500 विकेट लेने वाले दुन‍िया के चौथे गेंदबाज हैं. ड्वेन ब्रावो ने 571 टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 624 ख‍िलाड़‍ियों का श‍िकार किया है. 

राश‍िद खान ने 556 (410 मैच), सुनील नरेन (493 मैच) ने 532 टी20 श‍िकार किए हैं. अब इमरान ताहिर के 404 टी20 मैचों में 502 विकेट हो गए हैं. 

इमरान, राश‍िद खान के बाद टी20 क्रिकेट में फास्टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. राश‍िद ने 500 विकेट 371 मैचों में हास‍िल किए थे. 

ताह‍िर ने अफ्रीकी टीम के लिए 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसमें उनके नाम क्रमश: 57, 173 और 63 विकेट हैं.