19 NOV 2024
Credit: IPL, BCCI, Getty, AFP
IPL 2025 का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने IPL 2025 की नीलामी से पूर्व 5 महंगे बल्लेबाजों को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
चोपड़ा ने इस लिस्ट में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर्स बल्लेबाज को नहीं चुना, इसी कारण उन्होंने वीडियो में ऋषभ पंत को लेकर बात नहीं की.
चोपड़ा खुद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 7 आईपीएल मैचों में 8.83 के एवरेज से 53 रन बनाए.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल 2025 की नीलामी में बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा पैसे श्रेयस अय्यर पर खर्च हो सकते हैं.
अपने यूटयूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा- उनकी लिस्ट में नीतीश राणा नंबर 5 पर हैं, हालांकि केकेआर उनको RTM कर रिटेन भी कर सकता है. केवल मुंबई को छोड़कर हर टीम को भारतीय खिलाड़ी चाहिए. ऐसे में राजस्थान उन पर दाव लगा सकता है.
नीतीश रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी हैं.
एक बार कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी चचेरी बहन हैं. ऐसे में नीतीश गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के बहनोई हुए. तब शो में नीतीश और साची भी पहुंची थीं.
वहीं डेवोन कॉन्वे को भी आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर का महंगा बल्लेबाज करार दिया. वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, हालांकि चेन्नई की टीम उन्हें RTM कर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
नंबर 3 पर बल्लेबाज के तौर आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश अय्यर का नाम लिया. क्योंकि वह केकेआर के लिए खेलते हुए नंबर 3 और ओपन कर चुके हैं. चोपड़ा ने बताया कि लखनऊ, पंजाब, कोलकाता और बेंगलुरु की टीम उन्हें अपने पाले में करना चाहेगी.
वहीं नंबर 1 पर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को रखा है. उनके मुताबिक अय्यर केकेआर के कप्तान रह चुके हैं. चोपड़ा के मुताबिक नीलामी में उनको 20 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं.
आईपीएल नीलामी से पूर्व सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपए पंजाब किंग्स के पर्स में हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 41 करोड़ रुपए हैं. जो सबसे कम है.