ICC वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 10 ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला गया. जिसे अफ्रीकी टीम ने 134 रनों से जीता.
मैच में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 311/7 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर लुढ़क गई.
इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ 1992 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि वह अपने शुरुआती दोनों वर्ल्ड कप मैच हारा हो.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ODI वर्ल्ड कप में लगातार चार मैच लगातार हार चुका है. 2019 के वर्ल्ड कप में आखिरी के दो मैच हारा था, इस बार भी उसे दो बार हार मिली . ऐसे में कुल 4 वर्ल्ड कप मैच में वो हारा है.
ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों की हार, अंतर के लिहाज से वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी शिकस्त है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 118 रनों से 1983 में भारत के खिलाफ हारा था.
1996 ODI वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में ओपनिंग मैच में खेलने से इनकार कर दिया था, लिहाजा अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम को वॉकओवर मिल गया था.
वहीं कंगारू टीम के नाम वर्ल्ड कप में एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी है. उसने 1999 से लेकर 2011 के बीच हुए वर्ल्ड कप के 25 मैचों को लगातार जीता.