22 Aug 2024
Credit: Getty Images
वेनेजुएला की मशहूर साइकिलिस्ट और 5 बार की ओलंपियन डेनिएला लारियल चिरिनोस लास वेगास में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस को आशंका है कि उनकी मौत खाने के दौरान दम घुटने से हुई.
कथित तौर पर डेनिएला की श्वास नली में भोजन के टुकड़े फंस गए थे, जो उनकी मौत का कारण बने.
50 साल की डेनिएला को वेनेजुएला की सबसे बेहतरीन एथलीटों में से एक थीं. वह पैन अमेरिकन गेम्स और पैन अमेरिकन चैम्पियनशिप दोनों में ही दो-दो बार गोल्ड जीत चुकी थीं.
उन्होंने 1992 में बार्सिलोना में अपना ओलंपिक डेब्यू किया. फिर उन्होंने अटलांटा (1996), सिडनी (2000), एथेंस (2004) और लंदन (2012) ओलंपिक गेम्स में भी भाग लिया.
उन्होंने 2002 में सैन सल्वाडोर में आयोजित सेंट्रल अमेरिकन एंड कैरेबियन गेम्स में दो स्वर्ण पदक भी जीते.
डेनिएला लारियल चिरिनोस राजनीति में भी एक्टिव थीं. उन्हें वेनेजुएला के दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज का कट्टर आलोचक माना जाता था.
साल 2013 में निकोलस मादुरो के सत्ता में आने पर चिरिनोस को निर्वासन में जाने के लिए मजबूर किया गया था. ऐसे में उन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा था.
चिरिनोस ने मादुरो को तानाशाह कह कर संबोधित किया था. चिरिनोस निर्वासन के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका चली आईं. चिरिनोस ने मियामी में बतौर उबर ड्राइवर काम किया. फिर वो लास वेगास में शिफ्ट हो गईं.