7 SEP 2024
Credit: PCB, AP, Getty
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने एक वीडियो में आजम खान को अजीबोगरीब सलाह दी है.
53 साल के बासित अली ने कहा कि वह बाबर आजम के माता-पिता से निवेदन करते हैं कि उसकी शादी करवा दें.
अपने यूट्यूब चैनल पर बासित ने कहा- शादी कर ले भाई, अब उम्र ज्यादा हो गई है तेरी.
बासित ने कहा कि बाबर अगर शादी करते हैं तो उनको इमोशनली स्टेबिलिटी मिलेगी.
29 साल के बाबर को यह सलाह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मिली है.
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बाबर ने हाल के मैचों में संघर्ष किया है.
वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह सिर्फ 31 और 11 रन ही बना पाए थे.
वहीं पहले टेस्ट मैच में भी बाबर आजम पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में 22 रन बना पाए थे.