6,4,4,6,4,6... आख‍िरी ओवर में दनदनाए 30 रन, याद आए रिंकू सिंह, पलट गया मैच 

10 JAN 2025

बांग्लादेश प्रीम‍ियर लीग (BPL) में गुरुवार (9 जनवरी) को एक सांसें रोक देने वाला मुकाबला हुआ. 

Credit: Social Media, Fan code

स‍िलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेट‍िडयम में हुए इस मैच में रंगपुर राइडर्स के कप्तान नुरुल हसन ने अपनी बल्लेबाजी से महफ‍िल लूट ली. 

इस मुकाबले में रंगपुर राइडर्स को फॉर्च्युन बार‍िशल के ख‍िलाफ आख‍िरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे.  

क्रीज पर नुरुल हसन मौजूद थे, इसके बाद जो कुछ हुआ, वह इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. 

पहले वीडियो देखें 

दरअसल, रंगपुर राइडर्स को जीत के लिए 20 ओवर्स में 198 रनों की आवश्यकता थी. 

आख‍िरी ओवर में रंगपुर को 6 गेंदों में जीत के लिए 26 रनों की आवश्यकता थी. क्रीज पर नुरुल हसन मौजूद थे.

गेंदबाजी की कमान फॉर्च्युन बार‍िशल के काएल मेयर्स ने संभाली. 

पहली ही गेंद पर नुरुल ने 6 रन जड़े, उसके बाद उन्होंने 2 चौके मारे. इसके बाद आख‍िरी 3 बॉलों पर 12 रनों की जरूरत थी. ऐसे में नुरुल ने 6, 4 और 6 जड़कर जीत दिला दी.

नुरुल की इस पारी से रिंकू सिंह याद आ गए, रिंकू ने आईपीएल 2023 के दौरान केकेआर के लिए ऐसी ही एक पारी खेली थी. 

तब केकेआर को जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. इसके बाद रिंकू ने आखि‍री की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए. 

यह देख तब गुजरात की टीम भी हक्का-बक्का रह गई. रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन पर नॉट आउट लौटे थे.