6, 6, 6, 6, 6... रिंकू ने अपने बल्ले से नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के बल्ले से जड़े 5 छक्के, VIDEO
By Krishan Kumar
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 अप्रैल को खेले गए रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हराया.
यह मैच आखिरी ओवर तक गया, आखिरी ओवर में KKR को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी.
यश दयाल के ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी.
अब केकेआर को जीत के लिए पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. इसके बाद जो रिंकू सिंह ने किया उसने आईपीएल में इतिहास बना दिया.
रिंकू ने आखिरी की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए. यह देख गुजरात की टीम भी हक्का-बक्का रह गई. रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन पर नॉट आउट लौटे.
खास बात यह रही कि जिस बैट से रिंकू सिंह ने पांच छक्के मारे, वो बैट उनका नहीं था. यह बैट KKR के कप्तान नीतीश राणा का था.
नीतीश राणा ने खुद ये बात मैच के बाद एक वीडियो में बताई. नीतीश ने कहा उन्होंने खुद इस बैट से IPL में दो मैच खेले.
कप्तान नीतीश ने यह भी बताया कि इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और पिछले साल कुछ मैच इसी बैट से खेले थे.
केकेआर के कप्तान नीतीश ने कहा-आज मैंने बैट चेंज किया, रिंकू ने मुझसे बैट मांगा, मैं देना नहीं चाहता था. मुझे लग रहा था कि वह इस बैट को पिक करेगा. अब से ये बैट उसका ही है.