25 Jan 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में जारी है.
मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम बैटिंग करने उतरी और पहले ही दिन 246 रनों पर सिमट गई.
भारतीय स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 8 विकेट झटके.
इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरी. तब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला.
मगर इसी दौरान सुरक्षा में चूक देखने को मिली. एक दर्शक मैदान में घुस आया और रोहित के पास तक पहुंच गया.
विराट कोहली नाम की जर्सी पहने उस फैन ने रोहित के पैर छुए. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को मैदान से बाहर किया.
इस वाकये का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इनमें रोहित के पैर छूते हुए भी दिखाया गया है.