Date: 21.02.2023 By: Aajtak Sports

'मुझे सेलेक्टर नहीं बनना है...'

KL राहुल पर बवाल... 

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल अपनी फॉर्म को लेकर हर किसी के निशाने पर हैं.

Photos: Getty

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच में केएल राहुल पूरी तरह फ्लॉप रहे.

Photos: Getty

उन्हें लगातार टीम इंडिया से बाहर करने की मांग हो रही है, लेकिन आकाश चोपड़ा का कुछ और मानना है.

Photos: Getty

आकाश चोपड़ा ने कुछ आंकड़े गिनाए और कहा कि SENA देशों में केएल राहुल का परफॉर्मेंस बेहतर है.

Photos: Getty

पूर्व क्रिकेटर ने  लिखा कि मुझे कोई सेलेक्टर या आईपीएल टीम में कोच का रोल नहीं चाहिए.

Photos: Getty

हालांकि, फैन्स को यह तर्क पसंद नहीं आया. कुछ ने लिखा कि ओपनर के लिए 38 का औसत काफी कम है.

Photos: Getty

जबकि कुछ फैन्स ने लिखा कि सिर्फ टेस्ट नहीं बल्कि केएल राहुल के ओवरऑल गेम की बात हो रही है, जो निराशाजनक है. 

Photos: Getty