'दंगल ने ₹ 2000 करोड़ कमाए, मेरे पर‍िवार को मिले केवल...', बबीता फोगाट का खुलासा 

23 OCT 2024 

Credit: Dangal Movie/ AFP

बबीता फोगाट ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल'  से अपने परिवार को मिली कमाई के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. 

फोगाट परिवार की असल जिंदगी पर आधारित इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये कमाए. 

बबीता ने खुलासा किया कि उनके परिवार को इस फ‍िल्म के एवज में केवल 1 करोड़ रुपये मिले. एक चैनल संग इंटरव्यू में बबीता ने यह चौंकाने वाली जानकारी साझा की.

इस पर इंटरव्यू में जब एंकर ने पूछा कि क्या इस बात का दुख होता है. इस पर पलटकर बबीता बोलीं- नहीं, पापा (महावीर फोगाट) ने एक चीज बोली थी कि लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए. 

23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई दंगल फ‍िल्म निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था, जिसमें आमिर खान ने महावीर फोगाट की मुख्य भूमिका निभाई थी, वे फिल्म के सह-निर्माता भी थे. 

'दंगल' फ‍िल्म में महावीर फोगाट के जीवनवृत को दर्शाया गया है, जो एक पूर्व पहलवान हैं, जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगट को वर्ल्ड लेवल रेसलर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी. 

बबीता फोगाट का कुश्ती करियर शानदार रहा है, उन्होंने 2010, 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता और 2014 में स्वर्ण पदक जीता.

साल 2012 में उन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता, जिससे खेल में उनका नाम और स्थापित हो गया. 

उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, हालांकि वह पोडियम फिनिश हासिल नहीं कर पाईं. 

साल 2019 में बबीता ने प्रोफेशनल रेसल‍िंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया और उसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. वह उसी साल चरखी दादरी से व‍िधानसभा चुनाव भी लड़ी लेकिन यहां उन्हें हार मिली थी.