पाकिस्तान टीम में उथल-पुथल, आकिब बने कोच? PCB बुरी तरह भड़का 

18 NOV 2024

Credit: AFP, Getty, ICC 

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एक रिपोर्ट में बताया कि जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान के हेड कोच के पद से हटाया जाना तय है. 

इसके बाद इस खबर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बुरी तरह भड़क उठा और उसने इस खबर का गलत बताया. 

PCB ने एक पोस्ट में लिखा- पीसीबी ने इस खबर का जोरदार खंडन करता है, जैसा कि पहले बताया गया था, जेसन गिलेस्पी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम के कोच बने रहेंगे. 

दरअसल, क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह दावा किया गया था जेसन गिलेस्पी की जगह सभी फॉर्मेट में बतौर हेड कोच आकिब जावेद को लाया जाएगा. 

इस समय गिलेस्पी पाकिस्तान के टेस्ट कोच हैं और वर्तमान में व्हाइट-बॉल टीम के अंतरिम कोच हैं. 

पर रिपोर्ट में कहा गया था कि गिलेस्पी को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाएगा और आकिब जिन्हें हाल ही में पुरुष क्रिकेट चयन समिति का कन्वेनर नियुक्त किया गया है, वे पदभार संभालेंगे. 

पाकिस्तान को हाल में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में हार मिली है, वहीं उसे वनडे सीरीज में जीत मिली थी. 

आकिब जावेद के कोच‍िंग कर‍ियर की बात की जाए तो वह PSL में लाहौर कलंदर को कोच रह चुके हैं. 

इसके अलावा उन्होंने इसी साल श्रीलंका टीम के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी न‍िभाई थी.