16 मार्च 2024
Credit: IPL, PTI, BCCI
एबी डिविलियर्स ने कुछ दिनों पहले विराट कोहली को लेकर भविष्यवाणी की थी कि वो पिता बनने वाले हैं इसलिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया . हालांकि बाद में डिविलियर्स अपने बयान से पलट गए थे.
पर 40 साल के साउथ अफ्रीकी दिग्गज की यह बात बाद में सही भी साबित हुई थी, जब विराट ने खुद ही 15 जनवरी को अपने बेटे अकाय कोहली के बारे में जानकारी सार्वजनिक की थी.
हालांकि तब डिविलियर्स के इस बयान की खासा आलोचना हुई थी, सोशल मीडिया पर भी वो जमकर ट्रोल हुए थे.
अब डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बयान दिया है. डिविलियर्स ने कहा- पिछले साल धोनी के करियर खत्म होने के बारे में बहुत सारी अफवाहें थीं, पर ऐसा नहीं हुआ.
अफ्रीकी दिग्गज ने सवालिया अंदाज में कहा, क्या यह आईपीएल यानी 2024 सीजन माही का आखिरी होगा? इस पर AB बोले वो डीजल इंजन की तरह हैं. जो कभी खत्म नहीं होता है... और दौड़ता रहता है.
डिविलियर्स ने कहा कि धोनी अविश्वसनीय कप्तान हैं. एबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को खतरनाक टीम करार दिया. 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयर डेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) से खेले थे.
एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल रहे.
उन्होंने 228 वनडे मैचों में 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.
डिविलियर्स ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26.12 के एवरेज से 1672 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले.
आईपीएल की बात करें तो एबी ने 184 मैचों में 39.70 के एवरेज से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे. एबी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों का हिस्सा रहे थे.