28 March 2023 By: Aajtak Sports

'कोहली पहली मुलाकात में घमंडी लगे थे...', क्रिस गेल के सामने डिविलियर्स का खुलासा

Getty, RCB and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 2 दिन बाद यानी 31 मार्च को होने वाला है. 

Getty, RCB and Social Media

इसके लिए विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पूरी तरह तैयार हैं

Getty, RCB and Social Media

टूर्नामेंट को लेकर पूर्व प्लेयर एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी आरसीबी से जुड़े और काफी बातें कीं

Getty, RCB and Social Media

आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गेल ने डिविलियर्स से कोहली के साथ पहली मुलाकात के बारे में पूछा.

Getty, RCB and Social Media

डिविलियर्स बोले- ये सवाल कई बार सामने आया. पहली मुलाकात में कोहली मुझे घमंडी और अहंकारी लगे थे.

Getty, RCB and Social Media

डिविलियर्स बोले- अलग हेयरस्टाइल के साथ अकड़ रहा था. तब लगा कि उसको जमीन पर आने की जरूरत है. 

Getty, RCB and Social Media

डिविलियर्स की बातें सुन गेल अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कहा कि क्या वह तेजतर्रार लग रहा था?

Getty, RCB and Social Media

डिविलियर्स ने कहा- हां बिल्कुल, मगर जब उसके साथ कुछ समय बिताया, उसे खेलते हुए देखा, तब नजरिया बदला.

Getty, RCB and Social Media

डिविलियर्स ने कहा- एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान बढ़ा. मैं उसे बेहतर तरीके से जानता हूं. हमारे बीच जो पर्दा था वह हट गया.