ये क्रिकेटर कई सालों तक मचाएगा गदर... दादा के बाद डिविलियर्स भी कायल

ये क्रिकेटर कई सालों तक मचाएगा गदर... दादा के बाद डिविलियर्स भी कायल

Aajtak.in

20 जुलाई 2023

Credit: Getty and BCCI

भारतीय टीम के युवा ओपनर 21 साल के यशस्वी जायसवाल की इन दिनों हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनका सपोर्ट किया है.

गांगुली ने अजीत अगरकर की नई सेलेक्शन कमेटी को सलाह देते हुए कहा है कि यशस्वी को जरूर टीम में रखना.

गांगुली के बाद अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी यशस्वी की जमकर तारीफ की है.

'360 डिग्री प्लेयर' कहे जाने वाले डिविलियर्स ने कहा कि यशस्वी ऐसे क्रिकेटर हैं, तो लंबे समय तक गदर मचाते रहेंगे.

पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा- अपने डेब्यू मैच में शतक मारना आसान नहीं होता है.

डिविलियर्स बोले- मैं IPL में देखकर ही समझ गया था कि यशस्वी काफी टैलेंटेड प्लेयर है. उसमें एक जज्बा है.

डिविलियर्स ने कहा- वह भारतीय टीम के लिए भविष्य का एक बड़ा खिलाड़ी होगा. वो बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.