साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 17 फरवरी को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
PIC: Instagramएबी को उनकी वाइफ डेनिएल डिविलियर्स ने भी बर्थडे की बधाई दी. डेनिएल एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
एबी और डेनिएल की पहली मुलाकात साल 2007 में एक होटल में लंच के दौरान हुई.
डेनिएल ने एबी के भाई की शादी में शानदार परफॉर्मेंस दिया, जिसके बाद एबी उनपर फिदा हो गए.
साल 2012 में एबी डिविलियर्स ने ताजमहल के सामने डेनिएल को प्रपोज किया.
30 मार्च 2013 को एबी डिविलियर्स और डेनिएल शादी के बंधन में बंध गए थे.
एबी और डेनिएल ने उसी होटल में शादी की थी, जहां पहली बार दोनों मिले थे.