डिविलियर्स ने लिया यू-टर्न, कोहली को लेकर फैलाई थी झूठी खबर!

9 FEB 2024

Credit: PTI/Getty/BCCI/Instagram

भारत के खिलाफ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया था. अब उनके बाकी के मैचों से भी बाहर रहने की आशंका जताई जा रही है.

कोहली के ब्रेक लेने पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के ब्रेक लेने पर अपनी बात रखी थी.

डिविलियर्स ने एक यूट्यूब शो में दावा किया था कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया.

हालांकि अब डिविलियर्स अपने बयान से पलट गए हैं. डिविलियर्स ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कोहली के बारे में गलत जानकारी फैलाई थी.

डिविलियर्स ने एक समाचार एजेंसी से कहा, 'बिल्कुल परिवार पहले आता है और यह किसी की भी पहली प्राथमिकता होती है, जैसा कि मैंने यूट्यूब शो में कहा था. मैंने तब एक भयानक गलती की और गलत जानकारी साझा की जो बिल्कुल भी सच नहीं थी. किसी को नहीं पता कि क्या हो रहा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया जो विराट का अनुसरण करती है और जो उनके खेल का आनंद लेती है, उन्हें भी उनके अच्छे होने की कामना करनी चाहिए. इस ब्रेक का कारण जो भी हो. वह मजबूत, बेहतर, स्वस्थ और तरोताजा होकर वापस आएंगे.'

विराट कोहली और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. डिविलियर्स ने कोहली के साथ मिलकर आईपीएल में कई मैच विनिंग इनिंग्स खेलीं.