आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम का पहले दिन से ही हर एक शहर में शानदार स्वागत हुआ.
पाकिस्तान टीम हैदराबाद पहुंची थी. उसे आखिरी मैच 11 नवंबर को कोलकाता में खेलना है. हर जगह खिलाड़ियों को फैन्स का प्यार मिला.
मगर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भारत की मेहमाननवाजी पर बेतुका बयान देते हुए एक बड़ा आरोप लगा डाला है.
रज्जाक ने एक पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल से कहा- भारत में कोई आजादी नहीं है. आप होटल से भी बाहर नहीं जा सकते हैं. हमेशा होटल में फंसे रहते हैं.
सख्त सुरक्षा व्यवस्था पर रज्जाक ने कहा- भारत में सिक्योरिटी काफी टाइट है. एक खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आजादी की जरूरत होती है.
अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा- अगर खिलाड़ियों को पर्याप्त आजादी नहीं मिलती है तो फिर वो अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.
मगर सच्चाई कुछ अलग ही है. बाबर आजम समेत बाकी प्लेयर्स ने हैदराबाद में बिरयानी खाई. कोलकाता में भी रेस्टोरेंट गए और जमकर शॉपिंग की और गोल्फ भी खेला.