पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
PIC: Getty/Twitterइस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
23 साल के अब्दुल्लाह शफीक इस मैच में बिना रन बनाए फजलहक फारूकी की गेंद पर चलते बने.
अब्दुल्लाह शफीक दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जो लागातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में शून्य पर आउट हुए.
अब्दुल्लाह अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में भी 0 पर चलते बने थे.
अब्दुल्लाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने नाबाद 41 रन बनाए थे. उसके बाद से वह लगातार चार इनिंग्स में डक पर आउट हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीन गोल्डन डक बनाया था, लेकिन अब्दुल्लाह शफीक उनसे भी आगे निकल गए हैं.