डबल सेंचुरी से चूकने पर आगबबूला हुआ ये क्रिकेटर, कर दी ये हरकत

4 Oct 2024

Credit: BCCI/PTI/Getty

ईरानी कप में मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले में अभिमन्यु ईश्वरन ने रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी में 191 रन बनाए. अभिमन्यु ने 292 गेंदों की पारी में 16 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.

ईश्वरन को शम्स मुलानी ने चलता किया. दोहरे शतक से चूकने के बाद काफी नाराज दिखे और उन्होंने बल्ला पटका.

ईश्वरन काफी शानदार फॉर्म में हैं. ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान लगातार दो मैचों में शतक जड़ा था.

अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.38 की औसत से 7506 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 29 अर्धशतक निकले. 

इस खिलाड़ी ने 88 लिस्ट-ए मैच खेले, जिसमें 47.49 की औसत से 3847 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में अभिमन्यु ने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए. अभिमन्यु ने कुल 34 टी20 मैचों में 976 रन बनाए हैं.

मुकाबले में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए. जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी 416 रनों पर सिमट गई.