बॉलवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को खेलों का बहुत शौक है. अभिषेक भारत में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना चाहते हैं.
तभी तो अभिषेक बच्चन ने कबड्डी और फुटबॉल में एक-एक टीम खरीदी हुई है.
अभिषेक प्रो-कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं. पिंक पैंथर्स दो बार प्रो-कबड्डी लीग जीत चुकी है.
इसके अलावा अभिषेक इंडियन सुपर लीग (ISL) में चेन्नईयिन एफसी के सह-मालिक हैं. चेन्नईयिन एफसी दो बार टाइटल जीत चुकी है.
अभिषेक की बिटिया आराध्या को भी खेलों से लगाव है. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में आराध्या को लेकर भी इमोशनल बयान दिया था.
अभिषेक ने कहा था, 'आराध्या को सब कुछ पसंद है, उसे बस खेलना पसंद है. वो जो चाहे उस खेल को अपनाए, उससे मुझे बहुत खुशी होगी. बच्चों को वही करने देना होगा, जो उनका दिल उनसे करने को कहता है. बस उन्हें ऐसा करने दें और देखें कि वे कहां जाते हैं.'
अभिषेक ने कहा था, 'मैं और भी खेलों को प्रोत्साहित करना पसंद करूंगा. मैं इस मानसिकता को बदलना चाहता हूं कि स्पोर्ट्स में बेहतर करियर नहीं बनाया जा सकता है. बच्चों के लिए खेल काफी जरूरी चीज है और उन्हें कुछ न कुछ सीखना चाहिए.'