टीम इंडिया में शामिल होगा ये दिग्गज... इस विदेशी खिलाड़ी की भी जल्द एंट्री!

20 July 2024

Credit: Getty/PL/KKR/AP

राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन चुके हैं. 42 साल के गंभीर 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.

गंभीर तो कोच बन चुके हैं, लेकिन सपोर्ट स्टाफ के नामों का ऐलान नहीं हुआ. बता दें कि बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. 

अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आजतक को सूत्रों से जानकारी मिली है कि अभिषेक नायर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे और उनके श्रीलंका दौरे के जरिए टीम से जुड़ने की संभावना है. 

इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ में नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डोएशेट को भी शामिल किया जा सकता है. डोशेट फिलहाल संयुक्त राज्य अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच हैं.

डोशेट और नायर ने आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गंभीर के साथ काम किया था. आईपीएल 2024 में डोशेट केकेआर के फील्डिंग कोच थे. जबकि नायर असिस्टेंट कोच थे.

रयान टेन डोशेट ने नीदरलैंड्स के लिए 33 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 67 के एवरेज से 1541 रन बनाए. 

जबकि टी20 इंटरनेशनल में डोशेट के नाम पर 41 की औसत से 533 रन दर्ज हैं. डोशेट ने टी20 इंटरनेशनल में 68 विकेट भी चटकाए.

अभिषेक नायर की बात करें तो उन्हें भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैचों में भाग लेने का मौका मिला. हालांकि नायर बतौर कोच काफी सफल रहे हैं.