23 JAN 2025
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को हुए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया.
Credit: BCCI, PTI, AP
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, नतीजतन इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर आउट हो गई. जोस बटलर (68) हाइएस्ट स्कोरर रहे.
भारत की से इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 3 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी.
इसके बाद भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 7 विकेट से 43 गेंद शेष रहते पहले जीत लिया.
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारत की विजय में अहम रोल निभाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी की.
संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन जड़े. वहीं अभिषेक ने इस मैच में 20 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उन्होंने 34 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेल डाली.
इस दौरान अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा.
कोलकाता टी20 के दौरान अभिषेक ने अपने गुरु (मेंटर) युवराज सिंह का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में डरबन में हुए मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के और मैच में सात छक्के लगाए.
अब अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
अभिषेक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में भी दूसरे नंबर पर आ गए थे.
युवराज सिंह ने 2007 में 12 गेंद पर पचासा जड़ा था. वहीं केएल राहुल 2018 में 27 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई थी.
गौरतलब है अभिषेक युवराज को अपना मेंटर मानते हैं, खुद युवराज सिंह ने अभिषेक को निखारने में अहम भूमिका निभाई है.