अभिषेक शर्मा से भिड़ा ये पाकिस्तानी गेंदबाज... खिलाड़ियों का पारा हाई, VIDEO

20 Oct 2024

Getty, AP, AFP, PTI, BCCI, Social Media

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के तहत हुए मुकाबले में भारत की ए टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान शाहीन्स टीम को 7 रनों से हराया.

इसी दौरान भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली. उन्हें पाकिस्तानी लेफ्ट-आर्म स्पिनर सुफियान मुकीम ने शिकार बनाया.

विकेट लेने के बाद सुफियान ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे अभिषेक को गुस्सा आ गया. इसी दौरान दोनों के बीच टकराव हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें कि सुफियान की गेंद पर अभिषेक कैच आउट हुए. उनका कैच अकरम ने लिया. इसके बाद सुफियान ने जश्न मनाते हुए अभिषेक को वापस पवेलियन जाने का इशारा किया.

यह देख अभिषेक को गुस्सा आ गया. इस बीच दोनों खिलाड़ियों का पारा हाई हो गया और उनके बीच तू-तू मैं- मैं भी हुई. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बचाव किया.

वीडियो...

अल अमीरात स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवा 183 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 176 रन ही बना पाई.